भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष की माता के निधन पर शोक

वरीय संवाददाता, भागलपुर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नरेश चंद्र मिश्रा की माता गार्गी देवी का निधन पर बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दूरभाष पर श्री मिश्रा को सांत्वना देते हुए गहरी संवेदना प्रकट की. शोक व्यक्त करने वालों में हरिवंश मणि सिंह, सज्जन अवस्थी, विपिन शर्मा, विजय सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 10:03 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नरेश चंद्र मिश्रा की माता गार्गी देवी का निधन पर बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दूरभाष पर श्री मिश्रा को सांत्वना देते हुए गहरी संवेदना प्रकट की. शोक व्यक्त करने वालों में हरिवंश मणि सिंह, सज्जन अवस्थी, विपिन शर्मा, विजय सिंह प्रमुख देव कुमार पांडेय, कमलेश्वरी सिंह, योगेंद्र मंडल, राधारानी सिंह, पुष्पा प्रसाद, डॉ गोपाल कृष्ण मिश्रा, सुधीर चौधरी , प्रदीप जैन, प्रणेश कुमार, आदि शामिल हैं. इसी प्रकार विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने चिंताहरणेश्वर मंदिर में शोकसभा की. शोकसभा में स्व गार्गी देवी के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. विभागाध्यक्ष जगदीश शर्मा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अधिकारी व कार सेवा के संयोजक नरेश मिश्रा की माता काफी धार्मिक विचारों की महिला था और उनके मार्गदर्शन में कई जगह रामायण पाठ होते रहते थे. शोकसभा में गुलाबी रजक, रोशन मंडल, मंदार हिल के संत गिरी महाराज, बजरंग दल के संयोजक रामकृष्ण, संजय, ललित आदि मौजूद थे.