पॉकेटमारी करते इंजीनियरिंग छात्र पकड़ाया

-लोगों ने पिटाई कर किया जीआरपी के हवाले-बरामद हुआ दो मोबाइल और नौ हजार रुपये से भरा पर्स संवाददाता, भागलपुररेलवे के पोर्टिको में सोमवार को सुबह पौने चार बजे एक यात्री का पॉकेट मार कर भागने वाले पॉकेटमार को लोगों ने पकड़ा और उसकी जम कर पिटाई की. बाद में उन्हें जीआरपी के हवाले कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 12:03 AM

-लोगों ने पिटाई कर किया जीआरपी के हवाले-बरामद हुआ दो मोबाइल और नौ हजार रुपये से भरा पर्स संवाददाता, भागलपुररेलवे के पोर्टिको में सोमवार को सुबह पौने चार बजे एक यात्री का पॉकेट मार कर भागने वाले पॉकेटमार को लोगों ने पकड़ा और उसकी जम कर पिटाई की. बाद में उन्हें जीआरपी के हवाले कर दिया गया. पॉकेटमार तिलकामांझी थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी के सुबोध कुमार यादव का पुत्र इंजीनियरिंग छात्र सन्नी कुमार यादव है. जीआरपी प्रभारी ने बताया कि पॉकेटमार से दो मोबाइल, गांजा कटर और नौ हजार रुपये से भरा पर्स बरामद किया गया है. जबकि उस पर 15 हजार रुपये पॉकेट मारने का आरोप लगाया गया है. उन्होंने बताया कि नशे की हालत में उसने घटना को अंजाम दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंटू प्रसाद सिंह पोर्टिको में सोया हुआ था और जैसे ही उनका पॉकेटमारी हुआ, वैसे उसने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे भीड़ जमा हो गयी. इस दौरान सन्नी भाग रहा था, तो भीड़ ने उसे पकड़ लिया और उसकी जम कर पिटाई कर दी. इसके बाद उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version