अपहरण, रंगदारी व मारपीट का केस दर्ज
कहलगांव. कहलगांव थाना अंतर्गत आनंद नगर कॉलोनी के नवीन कुमार ने कहलगांव थाना में मामला दर्ज कराया है कि 15 मार्च की सुबह होर्डिंग का बकाया पैसा देने के लिए नीरज मंडल कुलकुलिया ने खेतान मार्के ट में बुलाया. खेतान मार्केट से चार लोगों ने नीरज मंडल, विक्की कुमार, दीपक कुमार व रबी शंकर साह […]
कहलगांव. कहलगांव थाना अंतर्गत आनंद नगर कॉलोनी के नवीन कुमार ने कहलगांव थाना में मामला दर्ज कराया है कि 15 मार्च की सुबह होर्डिंग का बकाया पैसा देने के लिए नीरज मंडल कुलकुलिया ने खेतान मार्के ट में बुलाया. खेतान मार्केट से चार लोगों ने नीरज मंडल, विक्की कुमार, दीपक कुमार व रबी शंकर साह ने कट्टा सटा कर स्कारपियो गाड़ी में बैठा अपहरण कर लिया. सात घंटों तक गाड़ी सन्हौला, रसलपुर थाना अंतर्गत गांवों में घुमाता रहा. मेरे साथ मारपीट की व मेरे पास 60,000 रुपया था, उसे छीन लिया. इस बाबत थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि अभियुक्त पर अपहरण, रंगदारी, धमकी व मारपीट आदि की धाराएं लगायी गयी है. कहलगांव थाना के द्वारा चार अभियुक्तों में एक रविशंकर साह पिता देवेंद्र साह, विक्रमशिला नगर को घर से गिरफ्तार कर भागलपुर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. नवीन कुमार पोस्टर लगाने का कार्य करता है. नीरज मंडल लोजपा नेता है.