नहीं रहीं समाजसेविका श्यामलता ढांढनिया

फोटो स्कैन : सिटी में -विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जताया शोकसंवाददाता,भागलपुरसमाजसेविका श्यामलता ढांढनिया का 71 वर्ष की उम्र में सोमवार को सोनापट्टी स्थित आवास पर निधन हो गया. वे वह चेतन ज्ञान सरोवर समेत अन्य सामाजिक व धार्मिक संगठनों से जुड़ कर जीवन-पर्यंत सामाजिक कार्य करती रही. इसके लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों से कई बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 12:03 AM

फोटो स्कैन : सिटी में -विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जताया शोकसंवाददाता,भागलपुरसमाजसेविका श्यामलता ढांढनिया का 71 वर्ष की उम्र में सोमवार को सोनापट्टी स्थित आवास पर निधन हो गया. वे वह चेतन ज्ञान सरोवर समेत अन्य सामाजिक व धार्मिक संगठनों से जुड़ कर जीवन-पर्यंत सामाजिक कार्य करती रही. इसके लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों से कई बार सम्मानित भी हुई थी. वह अपने पीछे पुत्र चेंबर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष नवनीत ढांढनिया, अतुल ढांढनिया, समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गयी. उनके निधन की खबर सुनते ही समाज के लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. इन संगठनों ने जताया शोक भागलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन की ओर से अध्यक्ष कुंजबिहारी झुनझुनवाला, महामंत्री संजय जैन, बनवारी लाल खेतान, नारायण प्रसाद कोटरीवाल, शंकर लाल जैन, सत्यनारायण पोद्दार, अभिषेक डालमिया, अमर चमडि़या, रणजीत झुनझुनवाला, लक्ष्मी नारायण डोकानिया, बद्री प्रसाद छापोलिका, अशोक ढांढनिया, सौरभ, अवधेश झुनझुनवाला, नीरज कोटरीवाल, जया, सुशीला, श्वेता आदि ने शोक जताया. भागलपुर जिला नागरिक संघ की ओर से श्यामलता देवी एवं नरेश चंद्र मिश्र की माता गारगी देवी के निधन पर शोक सभा हुई. शोक व्यक्त करने वालों में राम गोपाल पोद्दार, श्रवण शर्मा गौड़, अशोक भिवानीवाला, प्रदीप ढांढनिया, प्रकाश चंद्र गुप्ता, शिव जिलोका, श्याम सुंदर अग्रवाल, शिव प्रकाश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, विनय डोकानिया, गिरधारी चुड़ीवाला, रामरतन चुड़ीवाला, राम कुमार, लक्ष्मी कांत मिश्र आदि शामिल रहे. भाजपा नेता लालू शर्मा एवं श्रद्धा भारती की ओर से तरुण शर्मा ने शोक व्यक्त किया.

Next Article

Exit mobile version