भागलपुर महोत्सव 2015 नौ दिसंबर से
-नागरिक विकास समिति ने लिया निर्णयसंवाददाता,भागलपुरभागलपुर विकास समिति की ओर से नौ से 13 दिसंबर तक भागलपुर महोत्सव 2015 का आयोजन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में करने का निर्णय लिया गया. कार्यकारिणी की बैठक खंजरपुर में अध्यक्ष जिम्मी क्वाड्रेस की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रतिभागियों एवं सह प्रायोजक के अनुरोध पर महोत्सव को दिसंबर में […]
-नागरिक विकास समिति ने लिया निर्णयसंवाददाता,भागलपुरभागलपुर विकास समिति की ओर से नौ से 13 दिसंबर तक भागलपुर महोत्सव 2015 का आयोजन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में करने का निर्णय लिया गया. कार्यकारिणी की बैठक खंजरपुर में अध्यक्ष जिम्मी क्वाड्रेस की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रतिभागियों एवं सह प्रायोजक के अनुरोध पर महोत्सव को दिसंबर में करने का निर्णय हुआ. सलाहकार रमण कर्ण ने बताया पहले यह कार्यक्रम मार्च के अंतिम सप्ताह में होना था, जो अपरिहार्य कारण से नहीं हो सका. महोत्सव पिछले एक दशक से किया जा रहा है. महोत्सव के संयोजक नरेश साह बनाये गये. प्रवक्ता आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष भी सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन महोत्सव में किया जायेगा. इसमें लोकगीत गायन, फिल्मी गीत गायन, हिंदी लघु नाटक, स्कूल स्तरीय ग्रुप डांस, दुल्हन फैशन शो, पेंटिंग, शास्त्रीय नृत्य, मॉडलिंग एवं एकल नृत्य प्रतियोगिता होगी. बैठक में सचिव सत्यनारायण प्रसाद, डॉ सरोज सिन्हा, जियाउर रहमान, मो तबरेज, विजया मोहिनी, दिव्या, रत्ना गुप्ता, रमण साह, संतोष कुमार, डॉ नीरभ, गोविंद अग्रवाल, सरदार हरविंदर सिंह, प्रभात सिन्हा आदि उपस्थित थे.