ताकत बढ़ाने में जुटे नक्सली, दे सकते हैं बड़ी वारदात को अंजाम
भागलपुर: बिहार का रेड कोरिडोर बन चुके जमुई, मुंगेर व बांका तथा इससे सटे झारखंड के क्षेत्र में एक बार फिर से नक्सली अपने गढ़ को मजबूत करने में जुट गये हैं. इनके प्रभाव वाले क्षेत्र में हाल के दिनों में इनकी गतिविधियां बढ़ी हैं. सोमवार की सुबह चकाई के जंगली इलाके में सुरक्षाबलों व […]
इस कारण उनकी पहले वाली धमक भी घटी है. खुफिया सूत्रों के अनुसार हाल में नक्सली कमांडर व उनके प्रमुख साथियों की एक बैठक गुप्त स्थान पर हुई है, जिसमें निर्णय लिया गया कि इस रेड कोरिडोर में फिर से अपने संगठन को मजबूत किया जाये तथा अपनी ताकत बढ़ायी जाये. इसके लिए नयी भरती भी शुरू करने की योजना है. साथ हो पुराने कैडर जो मुख्यधारा में लौटना चाह रहे हैं, उन्हें फिर से सक्रिय किया जाये. अपन धमक बरकरार रखने के लिए नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की जुगत में हैं. हाल के दिनों में जंगली इलाकों में नक्सलियों की चहल- पहल फिर बढ़ी है.
चकाई की सोमवार की घटना इसी से जुड़ी बतायी जा रही है. खुफिया सूत्रों के अनुसार मौजूदा स्थिति से पुलिस मुख्यालय को अवगत करा दिया है. नक्सली अपने परंपरागत क्षेत्र के साथ-साथ नये ग्रामीण व अर्धशहरी क्षेत्र में अपनी पैठ बढ़ाने में जुट गये हैं. सूत्रों के आसार पुलिस के आलाधिकारियों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के थानों तथा पुलिस कैंपों को सतर्क रहने तथा खुफिया विभाग से संपर्क में रहने का निर्देश दिया है.