साल भर में ही टूटने लगी भागलपुर-हंसडीहा सड़क

भागलपुर : भागलपुर से हंसडीहा जाने वाला मार्ग (लगभग 70 किमी लंबी) निर्माण को पिछले माह जुलाई में साल लगा है और बरसात के कारण टूटने लगा है. इस मार्ग पर फुलवरिया, बलुआचक अथवा पुरैनी या फिर जगदीशपुर से ढाका मोढ़ के बीच कई स्थानों पर कोलतार की सड़क ऊखड़ने लगी है और आवागमन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2013 4:51 AM

भागलपुर : भागलपुर से हंसडीहा जाने वाला मार्ग (लगभग 70 किमी लंबी) निर्माण को पिछले माह जुलाई में साल लगा है और बरसात के कारण टूटने लगा है. इस मार्ग पर फुलवरिया, बलुआचक अथवा पुरैनी या फिर जगदीशपुर से ढाका मोढ़ के बीच कई स्थानों पर कोलतार की सड़क ऊखड़ने लगी है और आवागमन में परेशानी होने लगी है.

वाहनों की रफ्तार पर जजर्र सड़क बाधक बनने लगी है. गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण नहीं होने के कारण सड़क समय से पहले खराब होनी शुरू हो गयी है. सड़क का निर्माण सीपीडब्ल्यूडी ने कराया था.

निर्माण में तीन साल से अधिक का समय लगा था. सीपीडब्ल्यूडी ने तीन पार्ट भागलपुर से हंसडीहा, बांका गोड्डा जाने वाले मार्ग के निर्माण पर करीब 115 करोड़ रुपये खर्च किये थे और कई बड़ेछोटे पुलों का भी निर्माण कराया था.

Next Article

Exit mobile version