बोलबम से गुंजायमान रहा शहर

भागलपुर : सावन की अंतिम सोमवारी के लिए रविवार को शहर के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. हनुमान घाट, एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट, खिरनी घाट, बरारी सीढ़ी घाट, लंच घाट पर प्रात: से ही डाक व सामान्य कांवरियों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी. देर रात तक डाक कांवरियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2013 4:56 AM

भागलपुर : सावन की अंतिम सोमवारी के लिए रविवार को शहर के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. हनुमान घाट, एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट, खिरनी घाट, बरारी सीढ़ी घाट, लंच घाट पर प्रात: से ही डाक सामान्य कांवरियों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी.

देर रात तक डाक कांवरियों का जल भरने सिलसिला जारी रहा. अंतिम सोमवारी होने के कारण डाक कांवरियों की संख्या 70 हजार से अधिक हो गयी थी.

मालूम हो कि ये डाकबम सोमवार को बासुकीनाथ समेत अन्य मंदिरों में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे. डाक कांवरिया जामताड़ा के रामा मुमरू ने बताया कि वह 10 वर्ष से सावन में बासुकीनाथ जाता है. इस बार वह अंतिम सोमवारी को भगवान शंकर को जल चढ़ायेगा.

वहीं दुमका के कामख्या राम ने बताया कि वह सावन की सभी सोमवारी को बासुकीनाथ में भगवान शंकर को जलार्पण करता है. यह सिलसिला चार वर्ष से चल रहा है. नोनीहाट के सीताराम शर्मा ने बताया कि उन्होंने पहली बार सावन की अंतिम सोमवारी पर डाक बम के लिए जल भरा है.

उनके साथ उनकी पत्नी और अन्य परिजन भी हैं, जो बासुकीनाथ में भगवान शंकर का जलाभिषेक करेंगे. स्थानीय गोनू धाम, भय हरण बाबा, ज्येष्ठोर नाथ बाबा, भूत नाथ बाबा, मनसकामना नाथ बाबा आदि मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए जल भरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी कम नहीं थी.

Next Article

Exit mobile version