ूबीपी वर्मा कॉलेज में प्रायोगिक परीक्षा अब 25 से

कहलगांव. बीपी वर्मा कॉलेज में इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा अब 25 मार्च से होगी. पहले परीक्षा की तिथि 17 मार्च घोषित की गयी थी. कॉलेज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक सीताराम मंडल ने बताया कि कॉलेज में मैट्रिक परीक्षा का केंद्र रहने के कारण तिथि आगे बढ़ायी गयी है. नगर पंचायत में शिक्षक नियोजन की हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 9:03 PM

कहलगांव. बीपी वर्मा कॉलेज में इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा अब 25 मार्च से होगी. पहले परीक्षा की तिथि 17 मार्च घोषित की गयी थी. कॉलेज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक सीताराम मंडल ने बताया कि कॉलेज में मैट्रिक परीक्षा का केंद्र रहने के कारण तिथि आगे बढ़ायी गयी है. नगर पंचायत में शिक्षक नियोजन की हुई काउंसेलिंग कहलगांव. नगर पंचायत कहलगांव के शिक्षक नियोजन इकाई ने हाइस्कूल के तीन प्लस टू में दो अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग हुई. यह जानकारी पंचायत अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने दी. निकाली गयी जागरूकता रैली कहलगांव. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी) द्वारा कहलगांव प्रखंड में स्वचछ भारत मिशन के तहत जागरूकता रैली रथ निकाली गयी. नेतृत्व प्रखंड समन्वय आशीष कुमार कर रहे थे. प्रखंड परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यनारायण ने हरी झंडी दिखा कर रैली को विदा किया. आशीष कुमार ने बताया कि कहलगांव प्रखंड की 28 पंचायतों में विशेष तौर पर पेयजल व शौचालय की जानकारी दी जायेगी. उन्होंने बताया कि बीपीएल परिवारों को शौचालय के लिए 12 हजार और एपीएल परिवार को 46 सौ रुपये प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा दी जाती है. स्वच्छता मिशन के तहत स्कूलों में प्रभातफेरी निकाली जायेगी और जनप्रतिनिधियों को भी जागरूक किया जायेगा. इस अवसर पर प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी शंभु प्रसाद सिंह, उप प्रमुख विनोद यादव, मुखिया किसनदासपुर निशिकांत मंडल, रमजानीपुर दहारू यादव, नंदलालपुर कन्हैया यादव, सुबोध पासवान, राजेश कुमार सिंह एवं साक्षरता प्रेरक बाहीद मंसुरी, सहायक श्वेता सिन्हा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version