पीरपैंती में सात पीसीसी सड़क की अनुशंसा
पीरपैंती. राज्यसभा सदस्य कहकशां परवीन ने पीरपैंती के आदिवासी, महादलित व दलित टोलों में सात पीसीसी सड़क निर्माण की अनुशंसा की है. मंगलवार को प्रखंड जदयू अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता ने सादीपुर गांव में पीएमजीएसवाइ से संथाली टोला तक बनने वाली करीब 700 फीट पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया. मौके पर गोपाल मंडल, फणिकांत सिन्हा, अखिलेश […]
पीरपैंती. राज्यसभा सदस्य कहकशां परवीन ने पीरपैंती के आदिवासी, महादलित व दलित टोलों में सात पीसीसी सड़क निर्माण की अनुशंसा की है. मंगलवार को प्रखंड जदयू अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता ने सादीपुर गांव में पीएमजीएसवाइ से संथाली टोला तक बनने वाली करीब 700 फीट पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया. मौके पर गोपाल मंडल, फणिकांत सिन्हा, अखिलेश कुमार सिन्हा, गौतम सिन्हा सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे. आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण का शिलान्यासपीरपैंती. बारा पंचायत के बदलूगंज गांव में पंचायत समिति मद से बनने वाले आंगनबाड़ी केंद्र का शिलान्यास उपप्रमुख गौतम कुमार उर्फ बबलू यादव ने मंगलवार को किया. पंडित मनोज शुक्ला ने वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा करायी. मौके पर मुखिया सुमित्रा देवी, पूर्व मुखिया संजय साव, रामजी साव, कांति साव, मनोज साव, मुकेश कुमार, गुड्डू कुमार आदि के अलावा अनेक ग्रामीण मौजूद थे. आग लगने से तीन घर जलेपीरपैंती. बाखरपुर पश्चिम पंचायत के यादव टोला में सोमवार की देर रात आग लगने से राजकुमार यादव, नंदलाल यादव एवं भीम नारायण यादव के फूस के घर जल गये. घर के सारे सामान भी जल गये. घर के लोगों ने भाग कर जान बचायी. आग की लपेट में आनेसे तीन बकरी भी झुलस कर मर गयीं. मंगलवार को अंचल कार्यालय के अमरेंद्र कुमार ने नुकसान का जायजा लेकर सीओ को रिपोर्ट सौंपी.