गोराडीह पीएचसी में प्रसव सेवा केंद्र का उद्घाटन
– पहले दिन एक भी महिला का नहीं हुआ प्रसव, संशय में चिकित्सक व नर्स – मरीजों के लिए नहीं बना टॉयलेट, स्टाफ व डॉक्टर के लिए ड्यूटी रूम भी नहींवरीय संवाददाता, भागलपुरगोराडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित प्रसव केंद्र का उद्घाटन मंगलवार को एसीएमओ डॉ रामचंद्र प्रसाद सिंह ने किया. हालांकि पहले दिन केंद्र पर […]
– पहले दिन एक भी महिला का नहीं हुआ प्रसव, संशय में चिकित्सक व नर्स – मरीजों के लिए नहीं बना टॉयलेट, स्टाफ व डॉक्टर के लिए ड्यूटी रूम भी नहींवरीय संवाददाता, भागलपुरगोराडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित प्रसव केंद्र का उद्घाटन मंगलवार को एसीएमओ डॉ रामचंद्र प्रसाद सिंह ने किया. हालांकि पहले दिन केंद्र पर कोई प्रसव नहीं कराया गया. सूत्रों की मानें तो क्षेत्रीय गुणवत्ता आश्वासन समिति और अधिकारियों के दबाव में केंद्र का उद्घाटन तो कर दिया गया है, पर यहां मरीजों के लिए अब तक टॉयलेट तक की व्यवस्था नहीं की गयी है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंजू तुरियार का कहना है कि अभी ओपीडी के समय तक ही यह कार्य होगा, क्योंकि इंडोर में मरीज को रखने व्यवस्था नहीं है. यहां न तो डॉक्टर ड्यूटी रूम बना है, न ही स्टाफ नर्स का अलग रूम है.वहीं एसीएमओ डॉ रामचंद्र प्रसाद सिंह का कहना है कि अभी दिन वाला प्रसव केस लिया जायेगा. अस्पताल में बेड दिया गया है. चार-पांच घंटे बाद प्रसूता को छुट्टी दे दी जायेगी. बता दें कि मेडिकल टर्म के मुताबिक सामान्य प्रसव में 48 घंटे अस्पताल में रखने के बाद ही प्रसूता को छुट्टी दी जा सकती है.