चैती दुर्गा पूजा में हो सुरक्षा के कड़े इंतजाम
फोटो नंबर : विद्या सागर-नाथनगर थाना में शांति समिति की बैठक संवाददाता, भागलपुरचैती नव दुर्गा पूजा को लेकर नाथनगर थाना में शांति समिति की बैठक अंचलाधिकारी तरुण केसरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मोहनपुर एवं सीटीएस में होने वाली भीड़ को देखते हुए रैफ, सैप व महिला पुलिस बल विशेष रूप से देने की […]
फोटो नंबर : विद्या सागर-नाथनगर थाना में शांति समिति की बैठक संवाददाता, भागलपुरचैती नव दुर्गा पूजा को लेकर नाथनगर थाना में शांति समिति की बैठक अंचलाधिकारी तरुण केसरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मोहनपुर एवं सीटीएस में होने वाली भीड़ को देखते हुए रैफ, सैप व महिला पुलिस बल विशेष रूप से देने की मांग की गयी. साथ ही सीसीटीवी कैमरा लगाने, अग्नि शामक, मेडिकल टीम, पानी व सफाई की व्यवस्था करने की भी मांग की गयी. 28 मार्च को होने वाली रामनवमी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी करने की मांग उठी. बैठक में थाना प्रभारी जमील असगर, मसूदनपुर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार, ललमटिया थाना अध्यक्ष रोहित कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता देवाशीष बनर्जी, पप्पू यादव, नेजाहत अंसारी, भवेश यादव, जिया उर रहमान, शिव शंकर सिन्हा, जुम्मन अंसारी, अशोक राय, रवींद्र भगत, शंकर समाजवादी आदि उपस्थित थे.