आठ दिन में हो गिरफ्तारी, नहीं तो भागलपुर बंद

-मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने के बाद अभाविप ने दी चेतावनीफोटो : मनोजवरीय संवाददाता भागलपुरगुड़हट्टा मोहल्ले में पांचवर्षीय बालक मो आशिक के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. इससे पूर्व हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता हडि़यापट्टी स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 9:03 PM

-मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने के बाद अभाविप ने दी चेतावनीफोटो : मनोजवरीय संवाददाता भागलपुरगुड़हट्टा मोहल्ले में पांचवर्षीय बालक मो आशिक के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. इससे पूर्व हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता हडि़यापट्टी स्थित कार्यालय से खलीफाबाग चौक, कोतवाली थाना से होते हुए स्टेशन चौक पहुंचे. वहां प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य आशीष सिंह ने कहा कि जबसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद से हाथ मिलाया है, तबसे बिहार में अपराध बढ़ रहा है. पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बन गया है. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि आठ दिन के अंदर हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं करने पर भागलपुर बंद कर दिया जायेगा. इस मौके पर चंद्र प्रकाश चिक्कू, हिमांशु शेखर झा, प्राणिक वाजपेयी, गौरव चौबे, प्रभु प्रिंस, ऋतुराज, कुश पांडेय, नूर शहबाज, राजन सिंह, दानिश हुसैन, परमानंद, अमित, चंद्रनाथ, अभिमन्यु, जकी, रब्बानी, साजिद हुसैन, मो बॉबी, आफताब, सौरभ झा, शिव कुमार, आकाश शुक्ला, आशीष कुमार दानिश मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version