दाढ़ी वाला एक व्यक्ति हिरासत में
– चाकू, ब्लेड व गुटखा मिला संवाददाता, भागलपुर आशिक हत्याकांड के सिलसिले में मोजाहिदपुर पुलिस ने लोदीपुर इलाके से दाढ़ी वाले एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. उसके पास से एक चाकू, दो ब्लेड व गुटखा बरामद हुआ है. पकड़ाये व्यक्ति का नाम सद्दाम है, जो लोदीपुर का रहने वाला है. […]
– चाकू, ब्लेड व गुटखा मिला संवाददाता, भागलपुर आशिक हत्याकांड के सिलसिले में मोजाहिदपुर पुलिस ने लोदीपुर इलाके से दाढ़ी वाले एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. उसके पास से एक चाकू, दो ब्लेड व गुटखा बरामद हुआ है. पकड़ाये व्यक्ति का नाम सद्दाम है, जो लोदीपुर का रहने वाला है. उसकी बड़ी-बड़ी दाढ़ी है और वह सड़क पर लावारिस की तरह घूमता है. आशिक की हत्या के चश्मदीद उसके दोस्त ने पुलिस को बताया था कि दाढ़ी वाला एक व्यक्ति ही आशिक को उठा कर झाडि़यों में ले गया था और उसकी हत्या कर दी थी. लोदीपुर इलाके में घूमते हुए उक्त दाढ़ी वाले व्यक्ति पर लोगों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी. दो बोरिंग मजदूर को पुलिस ने पुन: बुलायाआशिक की मां का कहना है कि बोरिंग के लिए उनकी बेटे की हत्या की गयी है. इस कारण बोरिंग कर रहे दोनों मजदूर से पुलिस पूछताछ करे. घटना वाले दिन पुलिस ने एक बोरिंग मजदूर कुंदन से पूछताछ की थी. लेकिन दूसरे का पता नहीं चल पाया था. पुलिस ने एक से पूछताछ कर उसे छोड़ दिया था. मंगलवार को पुलिस ने पुन: दोनों बोरिंग मजदूरों को थाना बुला कर पूछताछ की. बोरिंग मजदूर ने बताया कि उनलोगों ने कुछ नहीं देखा है. क्योंकि घटनास्थल और बोरिंग स्थल के बीच में दीवार है.