स्टेशन परिसर में दो गुटो में मारपीट, तीन पकड़ाये
– स्टेशन परिसर में शराब पीने पर रोकने के कारण हुई मारपीट, आधा दर्जन घायल संवाददाता, भागलपुरस्टेशन परिसर में मंगलवार की शाम करीब सात बजे दो गुटों के बीच जम कर मारपीट हुई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक दुकानदार घायल हुए हैं. मारपीट की घटना में जीआरपी ने करोड़ी बाजार के नूर हसन व इसके […]
– स्टेशन परिसर में शराब पीने पर रोकने के कारण हुई मारपीट, आधा दर्जन घायल संवाददाता, भागलपुरस्टेशन परिसर में मंगलवार की शाम करीब सात बजे दो गुटों के बीच जम कर मारपीट हुई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक दुकानदार घायल हुए हैं. मारपीट की घटना में जीआरपी ने करोड़ी बाजार के नूर हसन व इसके भाई अब्दुल एवं परबत्ती के रंजीत यादव को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार रंजीत की दुकान स्टेशन परिसर में लगती है और नूर हसन स्टेशन के बाहर फुटपाथ पर दुकान लगाते हैं. रोजाना की तरह जब स्टेशन परिसर में दुकान के सामने शराब पीने अब्दुल के गुट के लोग पहुंचे, तो उन्हें मना किया गया. जिस पर वे आक्रोशित हो उठे और अपने गुट के लड़कों को बुला कर मारपीट शुरू कर दी. जीआरपी ने पहले नूर हसन को पकड़ कर थाने लायी. इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ. रंजीत और अब्दुल लड़ ही रहे थे, तो आरपीएफ इंस्पेक्टर अनुपम ने दोनों को हिरासत में लेकर जीआरपी को सौंप दिया.