बजट में शहर की सफाई व जलापूर्ति पर होगा फोकस

– नगर निगम का 2015-16 के लिए 325 करोड़ का संभावित बजट- बजट की सभी तैयारी पूरीसंवाददाताभागलपुर : नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2015-16 के बजट में इस बार मुख्य फोकस सफाई, पानी व सड़क नाला पर होगा. इसके अलावा निगम की आर्थिक स्थिति को और मजबूत बनाने पर बल दिया जायेगा. हर साल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 7:03 PM

– नगर निगम का 2015-16 के लिए 325 करोड़ का संभावित बजट- बजट की सभी तैयारी पूरीसंवाददाताभागलपुर : नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2015-16 के बजट में इस बार मुख्य फोकस सफाई, पानी व सड़क नाला पर होगा. इसके अलावा निगम की आर्थिक स्थिति को और मजबूत बनाने पर बल दिया जायेगा. हर साल की अपेक्षा इस बार की बजट में राशि को बढ़ायी गयी है. इसी महीने पेश होनेवाला बजट लगभग 325 करोड़ का होगा. पिछला बजट लगभग तीन सौ करोड़ का था. नगर आयुक्त ने इस बजट में वार्ड की योजना को डालने के लिए पार्षदों को पत्र भी लिखा है. बजट का काम लगभग पूरा हो गया है. एक दो दिनों में बजट पेश करने की तिथि तय कर ली जायेगी.पार्षदों में रोषबजट पेश होनेवाले दिन कई पार्षद शहर की सफाई की स्थिति के बारे में सवाल कर सकते हैं. सफाई को लेकर पहले से ही पार्षदों में रोष है. पार्षद स्थायी व सामान्य बोर्ड व सशक्त स्थायी समिति की बैठक में देरी के मामले के अलावा स्टाम्प शुल्क की राशि के बारे में भी नगर आयुक्त से कई प्रश्न कर सकते हैं.कोट बजट 2015-16 की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. इस बार का बजट लगभग 325 करोड़ का होगा. इस बार के बजट में शहर की सभी मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जायेगा. विशेष रूप से सड़क, नाला, पानी व सफाई की व्यवस्था है. अवनीश कुमार सिंह, नगर आयुक्त

Next Article

Exit mobile version