दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण रही परीक्षा
कहलगांव. कहलगांव के छह केंद्रों पर दूसरे दिन शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा हुई. दूसरे दिन 6207 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 71 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. शारदा पाठशाला केंद्र पर पहली पाली में 704 में से 701 छात्राओं ने परीक्षा दी. दूसरी पाली में 847 में 843 छात्राओं ने परीक्षा दी. गणपत सिंह उच्च विद्यालय पर […]
कहलगांव. कहलगांव के छह केंद्रों पर दूसरे दिन शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा हुई. दूसरे दिन 6207 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 71 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. शारदा पाठशाला केंद्र पर पहली पाली में 704 में से 701 छात्राओं ने परीक्षा दी. दूसरी पाली में 847 में 843 छात्राओं ने परीक्षा दी. गणपत सिंह उच्च विद्यालय पर प्रथम पाली में 624 में 620 और दूसरी पाली में 597 में 577 छात्राओं ने परीक्षा दी. गांगुली मध्य विद्यालय पर प्रथम पाली में 385 में 382 व दूसरी पाली में 416 में 412 छात्रा ने परीक्षा दी. एसएसवी कॉलेज केंद्र पर पहली पाली में 329 में 326 व दूसरी पाली में 528 में 525 छात्राओं ने परीक्षा दी. बीपी वर्मा कॉलेज पर पहली पाली में 714 में 699 और दूसरी पाली में 711 में 694 छात्रों ने परीक्षा दी. परीक्षा के दौरान तीन छात्रा की तबीयत बिगड़ गयी. शारदा पाठशाला केंद्र पर पहली पाली में दो छात्राओं की तबीयत बिगड़ी. अनुमंडल अस्पताल द्वारा नियुक्त स्वास्थकर्मी ने इनका उपचार किया. वहीं सरसहाय बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर एक छात्रा की तबीयत खराब हो गयी. केंद्राधीक्षक ने उसका डॉक्टर से उपचार कराया. इसके बाद वह फिर से परीक्षा में शामिल हुई. प्रशासन की सजगता से जाम से मिली निजात कहलगांव. मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन पुलिस प्रशासन की चुस्ती से परीक्षार्थियों व आम लोगों को शहर में जाम का सामना नहीं करना पड़ा. प्रशासन के आदेश पर दोपहर 12:30 से दो बजे तक नो इंट्री लागू किया गया. इस कारण ट्रकों का परिचालन नहीं हुआ. परीक्षा खत्म होने से पहले ही अनुमंडलाधिकारी व एएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने पांच ओवरलोड ट्रकों को जब्त किया.