profilePicture

भागलपुर ने विक्रमशिला को 44 रन से हराया

कहलगांव. रामपुर पंचायत के मध्य विद्यालय रामपुर के मैदान पर जेबीसीसी विशनपुर के तत्वावधान में आयोजित जय बजरंग टी-20 धमाका 2015 का फाइनल मैच बुधवार को डेंजर एलेवन भागलपुर और ड्रैगन क्रिकेट क्लब विक्रमशिला के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भागलपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 146 रन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 9:04 PM

कहलगांव. रामपुर पंचायत के मध्य विद्यालय रामपुर के मैदान पर जेबीसीसी विशनपुर के तत्वावधान में आयोजित जय बजरंग टी-20 धमाका 2015 का फाइनल मैच बुधवार को डेंजर एलेवन भागलपुर और ड्रैगन क्रिकेट क्लब विक्रमशिला के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भागलपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 146 रन बनाये. जवाब में विक्रमशिला की टीम मात्र 102 रनों पर सिमट गयी. इस प्रकार भागलपुर की टीम ने 44 रनों से मुकाबला जीत लिया. भागलपुर के छोटू को 46 रन तथा तीन विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैन ऑफ सीरीज भागलपुर के ही नदीम को दिया गया. मैच के अंपायर मिथुन यादव एवं श्रवण यादव थे. मुख्य अतिथि कहलगांव मुखिया संघ के अध्यक्ष सह रामजानीपुर के मुखिया दहारू यादव तथा रामपुर मुखिया राजबल्लभ नारायण सिंह ने विजेता एवं उपविजेता को पुरस्कृत किया. विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ सात हजार व उपविजेता को ट्रॉफी के साथ पांच हजार रुपये दिये गये. मौके पर राजद नेता रामविलाश पासवान, जनार्दन आजाद, उपेंद्र यादव, इंद्रजीत यादव, लखन पासवान मौजूद थे. मैच के आयोजन में विकास यादव एवं राकेश पासवान की सक्रिय भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version