एनटीपीसी से अलकतरा मिक्सिंग मशीन चोरी
कहलगांव. एनटीपीसी परिसर स्थित टीटीएस कांट्रेक्टर कॉलोनी से चोरों ने अलकतरा मिक्सिंग मशीन चुरा ली. कहलगांव हाट के पीछे मंगलवार की रात गैस कटर से मशीन काटी जा रही थी. इसकी सूचना मशीन के मालिक संवेदक नवीन प्रसाद सिंह को फोन पर किसी ने दी. नवीन प्रसाद सिंह वर्तमान में औरंगाबाद नवीनगर में हैं. उन्होंने […]
कहलगांव. एनटीपीसी परिसर स्थित टीटीएस कांट्रेक्टर कॉलोनी से चोरों ने अलकतरा मिक्सिंग मशीन चुरा ली. कहलगांव हाट के पीछे मंगलवार की रात गैस कटर से मशीन काटी जा रही थी. इसकी सूचना मशीन के मालिक संवेदक नवीन प्रसाद सिंह को फोन पर किसी ने दी. नवीन प्रसाद सिंह वर्तमान में औरंगाबाद नवीनगर में हैं. उन्होंने इसकी सूचना अपने आवास शीतल नगर खुटहरी में परिजनों व कहलगांव थाना को दी. कहलगांव थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तक तक चोर गैस सिलिंडर, कटर, हथौड़ी आदि छोड़ कर फरार हो गये थे.