लोकसभा में उठा भागलपुर होकर राजधानी चलाने का मुद्दा
– सांसद का फोटो लगा लेंगेसंवाददाताभागलपुर : सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने भागलपुर से नयी राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन शुरू कराने या हावड़ा नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को भागलपुर में ठहराव देते हुए भागलपुर के रास्ते चलाने का मामला लोकसभा में उठाया. सांसद ने लोक सभा में कहा कि पटना के बाद भागलपुर […]
– सांसद का फोटो लगा लेंगेसंवाददाताभागलपुर : सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने भागलपुर से नयी राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन शुरू कराने या हावड़ा नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को भागलपुर में ठहराव देते हुए भागलपुर के रास्ते चलाने का मामला लोकसभा में उठाया. सांसद ने लोक सभा में कहा कि पटना के बाद भागलपुर बिहार का दूसरा महत्वपूर्ण शहर है. यहां से देश के कई हिस्सों से सिल्क व्यापार के लिए लोगों का आना-जाना होता है. रेल बजट 2015-16 में भी भागलपुर से होकर कोई राजधानी एक्सप्रेस की घोषणा नहीं की गयी है, जिससे स्थानीय नागरिकों में रोष है.