शिक्षकों को नहीं मिला 10 माह का वेतन
भागलपुर. जिले सभी प्रखंडों में नव नियोजित शिक्षकों को 10 माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है. वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों की हालत दयनीय हो गयी है. वेतन भुगतान को लेकर बुधवार को नव नियोजित शिक्षकों का एक जत्था डीइओ से मिला व अपनी समस्या से अवगत कराया. शिक्षक प्रीतम कुमार, मो जुनैद, […]
भागलपुर. जिले सभी प्रखंडों में नव नियोजित शिक्षकों को 10 माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है. वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों की हालत दयनीय हो गयी है. वेतन भुगतान को लेकर बुधवार को नव नियोजित शिक्षकों का एक जत्था डीइओ से मिला व अपनी समस्या से अवगत कराया. शिक्षक प्रीतम कुमार, मो जुनैद, संजय कुमार, रजनीश कुमार आदि शिक्षकों ने बताया कि वर्ष 2014 के जुलाई में उनलोगों का प्रखंड स्तर पर नियोजन किया गया था, लेकिन 10 माह बीत जाने के बाद भी वेतन का भुगतान नहीं किया गया.