एलआइसी एजेंटों की तीसरे दिन भी हड़ताल जारी
प्रतिनिधिसबौर : एलआइसी फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में तीसरे दिन भी एलआइसी एजेंट्सों की भूख हड़ताल जारी रही. भूख हड़ताल का नेतृत्व एलआइसी शाखा दो के सचिव नवनीत प्रिय मिश्र कर रहे हें. ये लोग बीमा विधेयक एवं अभिकर्ताओं के धारा 44 के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे हें. इस आंदोलन में गणेश चंद्र […]
प्रतिनिधिसबौर : एलआइसी फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में तीसरे दिन भी एलआइसी एजेंट्सों की भूख हड़ताल जारी रही. भूख हड़ताल का नेतृत्व एलआइसी शाखा दो के सचिव नवनीत प्रिय मिश्र कर रहे हें. ये लोग बीमा विधेयक एवं अभिकर्ताओं के धारा 44 के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे हें. इस आंदोलन में गणेश चंद्र झा, संजीव कुमार, राजीव शरण, निखिल चंद्र झा, अंनत कुमार पाठक, ललित कुमार ठाकुर, दीप रंजन सहाय, श्यामल कुमार दास, अशोक कुमार सहित 200 अभिकर्ता शामिल है. यह हड़ताल 21 मार्च तक चलेगी.