घरेलू जल कनेक्शन देने पर चर्चा कहलगांव. नगर पंचायत के सभा कक्ष में नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को सामान्य समिति की बैठक हुई. इसमें कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत देवेंद्र सुमन मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में मुद्रांक शुल्क के विकास मद की राशि पर विचार किया गया. डस्टवीन, थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर, आउट ट्रिपल, हाथठेला खरीद की स्वीकृति दी गयी. सैरात की बंदोबस्ती दर वर्ष 15-16 व 16-17 तक स्थिर करने का निर्णय लिया गया. घरेलू जल का कनेक्शन देने पर विचार किया गया. आगामी जल कार्य समिति की बैठक में पीएचइडी के सहायक अभियंता से उसकी क्षमता की मांग की गयी. उसी के अनुरूप जल कनेक्शन के लिए स्वीकृति दी जायेगी. नगर विकास एवं आवास विभाग पटना द्वारा निर्गत नगर पंचायत क्षेत्र में फ्लाइ ऐश से बनी ईंट का उपयोग करने पर विचार किया गया. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की भी जानकारी दी गयी. स्थायी कर्मचारी व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 200 से बढ़ा कर 212 प्रतिशत की स्वीकृति दी गयी. बताया गया कि अप्रैल के बाद एरियर का भुगतान 12 प्रतिशत बकाया राशि का भुगतान किया जायेगा. बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र में एक सांड़ को लेकर भी चर्चा हुई. सांड़ को हटाने के लिए वन विभाग को पत्र लिखा गया. बैठक में नगर उपाध्यक्ष श्याम प्रसाद मंडल, कनीय अभियंता प्रशांत कुमार, वार्ड पार्षद अभय पांडेय, ओमप्रकाश जायसवाल, योगेंद्र सहनी, राजकुमार सरसहाय, गीता राना, साधना देवी, रीना देवी, आशा चौधरी, मो अख्तर वार्ड सदस्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
नगर पंचायत में सामान्य समिति की बैठक
घरेलू जल कनेक्शन देने पर चर्चा कहलगांव. नगर पंचायत के सभा कक्ष में नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को सामान्य समिति की बैठक हुई. इसमें कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत देवेंद्र सुमन मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में मुद्रांक शुल्क के विकास मद की राशि पर विचार किया गया. डस्टवीन, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement