profilePicture

तैयारी पूरी, पैक्स चुनाव आज

सबौर. प्रखंड के पांच पैक्सों के लिए आज मतदान होगा. 10 मतदान केंद्रों पर 4,447 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. प्रखंड चुनाव कोषांग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. चुनाव कोषांग के शिक्षक अमीनउद्दीन ने बताया कि पांच पैक्स फतेहपुर, फरका, ममलखा, शंकरपुर और बैजलपुर अमडार के मतदान केंद्र पर सुबह सात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 9:03 PM

सबौर. प्रखंड के पांच पैक्सों के लिए आज मतदान होगा. 10 मतदान केंद्रों पर 4,447 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. प्रखंड चुनाव कोषांग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. चुनाव कोषांग के शिक्षक अमीनउद्दीन ने बताया कि पांच पैक्स फतेहपुर, फरका, ममलखा, शंकरपुर और बैजलपुर अमडार के मतदान केंद्र पर सुबह सात बजे से वोट डाले जायेंगे. मतदान केंद्रों पर कुल 40 मतदानकर्मियों को तैनात किया गया है. मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version