कटाव: संसद में बोले सांसद
– फोटो लगा लेंगेसंवाददाता,भागलपुर. जिले में हर साल हजारों एकड़ उपजाऊ जमीन कटाव के कारण गंगा व कोसी में समा रही है. पिछले 10 सालों से कटाव हो रहा है. सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल ने लोकसभा में यह सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि कटाव के कारण नवगछिया के काजीकोरैया, राघोपुर, बिंदटोली, इस्माइलपुर जिसे […]
– फोटो लगा लेंगेसंवाददाता,भागलपुर. जिले में हर साल हजारों एकड़ उपजाऊ जमीन कटाव के कारण गंगा व कोसी में समा रही है. पिछले 10 सालों से कटाव हो रहा है. सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल ने लोकसभा में यह सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि कटाव के कारण नवगछिया के काजीकोरैया, राघोपुर, बिंदटोली, इस्माइलपुर जिसे आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया गया था,वह भी कटाव के मुहाने पर खड़ा है. उन्होंने कहा कि जीएफसीसी में बिहार का मामला फंसा है, उसका क्लीयरेंस लेकर योजना को पूरा करायें.