पार्ट थ्री जेनरल की परीक्षा 12 अप्रैल से
वरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने गुरुवार को बैचलर जेनरल पार्ट थ्री परीक्षा 2013 व 2014 का कार्यक्रम जारी किया. परीक्षा 28 अप्रैल तक चलेगी. 15 अप्रैल को पहली पाली में फिजिक्स सेकेंड, ग्रामीण अर्थशास्त्र और दूसरी पाली में बिजनेस स्टेटिसटिक्स, बिजनेस मेथेमेटिक्स व होम साइंस की परीक्षा होगी. 16 अप्रैल को पहली पाली में […]
वरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने गुरुवार को बैचलर जेनरल पार्ट थ्री परीक्षा 2013 व 2014 का कार्यक्रम जारी किया. परीक्षा 28 अप्रैल तक चलेगी. 15 अप्रैल को पहली पाली में फिजिक्स सेकेंड, ग्रामीण अर्थशास्त्र और दूसरी पाली में बिजनेस स्टेटिसटिक्स, बिजनेस मेथेमेटिक्स व होम साइंस की परीक्षा होगी. 16 अप्रैल को पहली पाली में इतिहास थर्ड व दूसरी पाली में जूलॉजी थर्ड व एआइएच एंड कल्चर थर्ड की परीक्षा होगी. 17 अप्रैल को पहली पाली में फंक्शनल हिंदी व भूगोल और दूसरी पाली में मनोविज्ञान थर्ड की परीक्षा होगी. 18 अप्रैल को पहली पाली में राजनीति विज्ञान थर्ड, ऑडिटिंग/कंपनी एडमिनिस्ट्रेशन व इंडस्ट्रियल ग्रोथ डेवलपमेंट और दूसरी पाली में संगीत थर्ड व केमिस्ट्री थर्ड की परीक्षा होगी. 20 अप्रैल को पहली पाली में गणित थर्ड व गांधी विचार और दूसरी पाली में अर्थशास्त्र की परीक्षा होगी. 21 अप्रैल को पहली पाली में आइआरपीएम, एडवांस एकाउंट्स/कंपनी लॉ इन इंडियन/इकोनॉमिक्स प्लानिंग और दूसरी पाली में बॉटनी थर्ड व दर्शनशास्त्र थर्ड की परीक्षा होगी. 22 अप्रैल को पहली पाली में आर्ट्स एंड क्राफ्ट व फिश एंड फिशरीज और दूसरी पाली में समाजशास्त्र थर्ड की परीक्षा होगी. 24 अप्रैल को भाषा व साहित्य थर्ड और दूसरी पाली में सांख्यिकी थर्ड की परीक्षा होगी. 28 अप्रैल को पहली पाली में जेनरल स्टडीज (आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स) की परीक्षा होगी.