डिक्शन मोड़ पर खुला नाला है जानलेवा

संवाददाता,भागलपुरआम आदमी पार्टी की ओर से एक शिष्टमंडल नगर आयुक्त अवनीश कुमार से गुरुवार को मिला. इस दौरान शहर की जन समस्याओं से अवगत कराया. जिला कमेटी सचिव शांति रमण ने कहा डिक्शन मोड़ के अद्भुत हनुमान मंदिर तक सड़क खराब है. साथ ही खुला नाला जानलेवा है. शहर के विभिन्न स्थानों पर खुला नाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 11:03 PM

संवाददाता,भागलपुरआम आदमी पार्टी की ओर से एक शिष्टमंडल नगर आयुक्त अवनीश कुमार से गुरुवार को मिला. इस दौरान शहर की जन समस्याओं से अवगत कराया. जिला कमेटी सचिव शांति रमण ने कहा डिक्शन मोड़ के अद्भुत हनुमान मंदिर तक सड़क खराब है. साथ ही खुला नाला जानलेवा है. शहर के विभिन्न स्थानों पर खुला नाला है. जैसे सीएमएस स्कूल के समीप मुख्य मार्ग पर खुला नाला में बारिश के पानी के साथ डेढ़ वर्ष पहले बह गया था और मौत हो गयी थी. इसी प्रकार तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के समीप, बम काली स्थान रोड आदि में खुला नाला जानलेवा है. नगर आयुक्त ने एक माह में समस्या समाधान का आश्वासन दिया. शिष्टमंडल में भरत कुमार सिंह, बाबूल, विवेक, बाकिर हुसैन, सुभाष प्रसाद, अनुज कुमार सिंह, अरविंद जायसवाल, डॉ संजय कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version