जनता दरबार में आये 67 आवेदन
वरीय संवाददाता, भागलपुर जिलाधिकारी के साप्ताहिक जनता दरबार में गुरुवार को 67 आवेदन प्राप्त हुए. डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने सभी आवेदनों को तय समय में निष्पादित करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित कर दिया. जनता दरबार में अधिकांश आवेदन भूमि विवाद के अलावा विद्युत विभाग, पंचायती राज, आंगनबाड़ी से संबंधित ही थे. […]
वरीय संवाददाता, भागलपुर जिलाधिकारी के साप्ताहिक जनता दरबार में गुरुवार को 67 आवेदन प्राप्त हुए. डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने सभी आवेदनों को तय समय में निष्पादित करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित कर दिया. जनता दरबार में अधिकांश आवेदन भूमि विवाद के अलावा विद्युत विभाग, पंचायती राज, आंगनबाड़ी से संबंधित ही थे. आवेदन देने वालों में अधिकांश महिलाएं शामिल थी. भूमि विवाद संबंधी सभी आवेदनों पर कार्रवाई के लिए अपर समाहर्ता को निर्देशित किया गया. जनता दरबार के दौरान उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह, अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) श्यामल किशोर पाठक, सिविल सर्जन डॉ शोभा सिन्हा, गोपनीय शाखा के प्रभारी वरीय उपसमाहर्ता अमलेंदु कुमार सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.