जिला वॉलीबॉल प्रीमियम लीग कल से
भागलपुर. बिहार दिवस पर जिला प्रशासन व जिला वॉलीबॉल संघ की ओर से 21-22 मार्च को सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में जिला वॉलीबॉल प्रीमियम लीग आयोजित किया जायेगा. आयोजन सचिव नील कमल राय ने बताया कि पुरुष वर्ग में भागलपुर वारियर्स, भवनाथपुर हीरोज, मकंदपुर दीवानाज, रन्नूचक यूथ, तिलकपुर किंग्स व गौरीपुर पैंथर्स टीम और महिला वर्ग […]
भागलपुर. बिहार दिवस पर जिला प्रशासन व जिला वॉलीबॉल संघ की ओर से 21-22 मार्च को सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में जिला वॉलीबॉल प्रीमियम लीग आयोजित किया जायेगा. आयोजन सचिव नील कमल राय ने बताया कि पुरुष वर्ग में भागलपुर वारियर्स, भवनाथपुर हीरोज, मकंदपुर दीवानाज, रन्नूचक यूथ, तिलकपुर किंग्स व गौरीपुर पैंथर्स टीम और महिला वर्ग में भागलपुर स्पाइकर्स, अंग ब्लॉकर्स व विक्रमशिला हेरिटेज टीम होगी. आयोजन समिति के संयोजक अजय राय ने बताया कि पुरुष वर्ग का मैच शनिवार और महिला वर्ग का मैच रविवार को खेला जायेगा.