उपेंद्र कुशवाहा 23 को भागलपुर में

मुख्य संवाददाताभागलपुर. केंद्र मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री व रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 23 मार्च को भागलपुर आयेंगे. वे यहां पार्टी नेताओं के साथ पटना में पार्टी की पांच अप्रैल को होनेवाले कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा करेंगे. यह जानकारी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार सिंह ने दी. प्रभारी मंत्री बनने पर बधाईजदयू के वरिष्ठ नेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 11:03 PM

मुख्य संवाददाताभागलपुर. केंद्र मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री व रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 23 मार्च को भागलपुर आयेंगे. वे यहां पार्टी नेताओं के साथ पटना में पार्टी की पांच अप्रैल को होनेवाले कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा करेंगे. यह जानकारी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार सिंह ने दी. प्रभारी मंत्री बनने पर बधाईजदयू के वरिष्ठ नेता विभूति गोस्वामी ने पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह के जिला का प्रभारी मंत्री पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है. श्री गोस्वामी ने कहा कि अब जिले में योजनाओं का कार्यान्वयन द्रुत गति से होगा. भ्रमरपुर में 25 मार्च से महारूद्र शतचंडी यज्ञजिले के नारायणपुर प्रखंड के भ्रमरपुर गांव में 25 मार्च से महारूद्र शतचंडी यज्ञ शुरू होगा. यज्ञ के दौरान ही 30 मार्च को सामूहिक उपनयन संस्कार भी होगा. आयोजन समिति से जुड़े हिमांशु मोहन मिश्र दीपक ने बताया कि इसमें भावनपुरा पीठ के शंकराचार्य दिव्यानंद तीर्थ, मानस कोकिला कृष्णा मिश्र, अखिलेश उपाध्याय, अनीता रामायणी, जयप्रकाश मिश्र , पुनीत पाठक व आगमानंद महाराज भाग लेंगे. इस दौरान रासलीला का भी आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version