एलएलएम पार्ट टू का परीक्षा कार्यक्रम जारी

वरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने गुरुवार को एलएलएम पार्ट टू परीक्षा 2014 का कार्यक्रम जारी किया. परीक्षा केंद्र स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में बनाया गया है. 18 से 23 मार्च तक बिना विलंब शुल्क के और 24 व 25 मार्च को विलंब शुल्क के साथ फॉर्म जमा लिया जायेगा. परीक्षा 10 से दो बजे तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 11:03 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने गुरुवार को एलएलएम पार्ट टू परीक्षा 2014 का कार्यक्रम जारी किया. परीक्षा केंद्र स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में बनाया गया है. 18 से 23 मार्च तक बिना विलंब शुल्क के और 24 व 25 मार्च को विलंब शुल्क के साथ फॉर्म जमा लिया जायेगा. परीक्षा 10 से दो बजे तक होगी. उक्त जानकारी प्रवक्ता डॉ इकबाल अहमद ने दी.परीक्षा कार्यक्रम06 अप्रैल:पब्लिक इंटरनेशनल लॉ फर्स्ट, लॉ ऑफ टॉर्ट्स फर्स्ट, क्रिमिनोलॉजी एंड पेनोलॉजी फर्स्ट10 अप्रैल:पब्लिक इंटरनेशनल लॉ सेकेंड, कांट्रैक्ट सेकेंड, क्रिमिनोलॉजी एंड पेनोलॉजी सेकेंड15 अप्रैल:लेबर लॉ सेकेंड, कंपनी लॉ फर्स्ट20 अप्रैल:लेबर लॉ सेकेंड, सेल ऑफ गुड्स एक्ट, पार्टनरशिप एक्ट, नेग इंस्ट्रूमेंट एक्ट सेकेंड

Next Article

Exit mobile version