21 से शुरू होगा वित्तरहित शिक्षकों का आंदोलन
भागलपुर. वित्तरहित कॉलेजों के कर्मियों का आंदोलन 21 मार्च को कॉलेजों के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय आम शैक्षणिक हड़ताल से शुरू होगा. 24 मार्च को आर ब्लॉक चौराहा पटना में महाधरना, छह अप्रैल से आर ब्लॉक चौराहा पटना में आमरण-अनशन, सात अप्रैल को आर ब्लॉक चौराहा पटना में मशाल जुलूस और आठ अप्रैल को […]
भागलपुर. वित्तरहित कॉलेजों के कर्मियों का आंदोलन 21 मार्च को कॉलेजों के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय आम शैक्षणिक हड़ताल से शुरू होगा. 24 मार्च को आर ब्लॉक चौराहा पटना में महाधरना, छह अप्रैल से आर ब्लॉक चौराहा पटना में आमरण-अनशन, सात अप्रैल को आर ब्लॉक चौराहा पटना में मशाल जुलूस और आठ अप्रैल को गांधी मैदान से आर ब्लॉक तक प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस बाबत ताड़र कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि कर्मियों की मांगें अनुदान के बदले वेतन, 65 वर्ष का सेवाकाल और पेंशन है.