अपराध में अहम भूमिका निभाता है कोरेक्स –बॉक्स
भागलपुर. शहर में होने वाली वारदात में कोरेक्स की अहम भूमिका रहती है. खास कर रात में होने वाली छिनतई की घटनाओं में शामिल अपराधी कोरेक्स के आदी होते हैं. ज्यादातर युवक कोरेक्स को नशे के लिए उपयोग करते हैं. एक बोतल कोरेक्स पीने से शराब की तरह नशा होता है. कोरेक्स पीकर कई युवक […]
भागलपुर. शहर में होने वाली वारदात में कोरेक्स की अहम भूमिका रहती है. खास कर रात में होने वाली छिनतई की घटनाओं में शामिल अपराधी कोरेक्स के आदी होते हैं. ज्यादातर युवक कोरेक्स को नशे के लिए उपयोग करते हैं. एक बोतल कोरेक्स पीने से शराब की तरह नशा होता है. कोरेक्स पीकर कई युवक वारदात को अंजाम देते हैं. ऐसे युवाओं में कोरेक्स की मांग भी काफी है. अधिकतम खुदरा मूल्य 89 रुपये की जगह दुकानदार 100 से 125 रुपये तक वसूलते हैं.