सहदेव सहनी की पुण्यतिथि मनी
संवाददाता,भागलपुरराज्य निषाद महासंघ की ओर से इशाकचक रोड स्थित कार्यालय में संघ के संस्थापक सहदेव सहनी की पुण्यतिथि मनायी गयी. राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ योग माया मंडल ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वक्ताओं ने कहा सहदेव सहनी कर्मठ एवं सच्चे नेता था. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में महासचिव डॉ मनोज सहनी, महेंद्र महलदार, बाबू लाल […]
संवाददाता,भागलपुरराज्य निषाद महासंघ की ओर से इशाकचक रोड स्थित कार्यालय में संघ के संस्थापक सहदेव सहनी की पुण्यतिथि मनायी गयी. राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ योग माया मंडल ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वक्ताओं ने कहा सहदेव सहनी कर्मठ एवं सच्चे नेता था. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में महासचिव डॉ मनोज सहनी, महेंद्र महलदार, बाबू लाल महलदार, वीरेंद्र महलदार, शिव महलदार, बुचाय सहनी आदि शामिल थे.