नौकरी करते पायी बीपीएससी में सफलता

भागलपुर : जिला कोषागार में डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत चंपानगर, नाथनगर के विजय कुमार चंद्र ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) में सफलता हासिल की है. बीपीएससी की परीक्षा में उसने 419 वां स्थान हासिल किया है. उसे आरडीओ (रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर) रैंक मिला है. श्री चंद्र ने कहा कि वह इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2013 10:20 AM

भागलपुर : जिला कोषागार में डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत चंपानगर, नाथनगर के विजय कुमार चंद्र ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) में सफलता हासिल की है. बीपीएससी की परीक्षा में उसने 419 वां स्थान हासिल किया है. उसे आरडीओ (रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर) रैंक मिला है. श्री चंद्र ने कहा कि वह इस सफलता से खुश तो हैं, लेकिन संतुष्ट नहीं हैं.

उनकी मंशा सीधे प्रशासनिक सेवा या पुलिस सेवा में जाने की थी. इसके लिए वह अभी भी प्रयास करते रहेंगे. मेहनत को ही सफलता की कुंजी मानने वाले विजय अपनी सफलता का श्रेय भगवान के बाद अपने परिवार व कार्यालय के सहयोगियों को देते हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 में बीपीएससी की ओर से आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वह कोषागार में डाटा इंट्री ऑपरेटर पद पर नियुक्त हुए थे.

नियुक्ति के बाद भी उनके मन में पढ़ने की लालसा थी और वह प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते थे. घर वालों के अलावा कार्यालय के सहयोगियों ने उन्हें काफी प्रेरित किया. सहयोगियों के साथ-साथ पदाधिकारियों ने उनकी मदद भी की. इससे पूर्व उनका चयन झारखंड में सचिवालय सहायक के तौर पर हो गया था, लेकिन वह बीपीएससी के प्रति आश्वस्त थे, इसलिए वहां उन्होंने योगदान नहीं किया. श्री चंद्र ने बताया कि उनकी पूरी शिक्षा-दीक्षा भागलपुर के विभिन्न सरकारी विद्यालय व महाविद्यालय से हुई है.

Next Article

Exit mobile version