साहेबगंज-पीरपैंती के डबल लाइन पर 23 से दौड़ेगी ट्रेन
संवाददाता, भागलपुर. साहेबगंज और पीरपैंती के बीच डबल लाइन पर 23 मार्च से ट्रेन चलने लगेगी. डीआरएम राजेश अर्गल ने बताया कि कोशिश की जा रही है कि 22 मार्च को ही इस डबल लाइन पर ट्रेन चलायी जाये. अगर नन लॉकिंग सिस्टम का काम पूरा हो गया, तो 22 मार्च से ट्रेने चलने लगेगी, […]
संवाददाता, भागलपुर. साहेबगंज और पीरपैंती के बीच डबल लाइन पर 23 मार्च से ट्रेन चलने लगेगी. डीआरएम राजेश अर्गल ने बताया कि कोशिश की जा रही है कि 22 मार्च को ही इस डबल लाइन पर ट्रेन चलायी जाये. अगर नन लॉकिंग सिस्टम का काम पूरा हो गया, तो 22 मार्च से ट्रेने चलने लगेगी, अन्यथा 23 मार्च से ट्रेनें चलायी जायेगी.