भागलपुर में भी हो सकता है धमारा हादसा

भागलपुर: खगड़िया -सहरसा रेल खंड के के धमारा घाट के पास सोमवार को रेल पटरी पार करते हुए राज्यरानी एक्सप्रेस से हुए हादसे जैसी घटना भागलपुर रेलखंड पर भी हो सकती है. भागलपुर रेलवे स्टेशन के कुछ मीटर दूर पर मौलानाचक के पास रेलवे द्वारा कोई चहारदीवारी व गेट नहीं होने के कारण दुर्घटना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2013 10:21 AM

भागलपुर: खगड़िया -सहरसा रेल खंड के के धमारा घाट के पास सोमवार को रेल पटरी पार करते हुए राज्यरानी एक्सप्रेस से हुए हादसे जैसी घटना भागलपुर रेलखंड पर भी हो सकती है. भागलपुर रेलवे स्टेशन के कुछ मीटर दूर पर मौलानाचक के पास रेलवे द्वारा कोई चहारदीवारी व गेट नहीं होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

हर दिन तातारपुर व मौलानाचक के हजारों लोग खानकाह-ए-शहबाजिया के दर्शन के लिए आते हैं. उनको यहां रेल पटरी पार करनी पड़ती है.स्टेशन से हर दिन एक्सप्रेस व लोकल ट्रेन आती-जाती रहती है, लेकिन रेलवे भगवान भरोसे ट्रेन को गुजारता है. इसी तरह इस रेल खंड पर जान जोखिम में डाल लोग पटरी पार करते हैं. नाथनगर रेलवे स्टेशन के आगे कौआ कोली गांव के पास बने रेलवे पटरी पर किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है. इस रेल पटरी को पार कर हर दिन हजारों स्कूली बच्चे व लोग आते हैं.

हर दिन एक्सप्रेस से लेकर लोकल ट्रेन गुजरती है. इस रेल लाइन के बल में सुखराज राय उच्च विद्यालय, इंटरस्तरीय बालिका विद्यालय सहित कई निजी स्कूल हैं. हर दिन जान हथेली पर रख कर लोग इस पटरी को पार करते हैं. रेलवे की ओर से यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किये गये हैं. वहीं रेल पीडब्लूआइ ने बताया कि लोग अवैध तरीके से रेलवे पटरी को पार कर रहे हैं. रेल सभी जगहों पर रेलवे फाटक नहीं बन सकता है.

Next Article

Exit mobile version