सबौर में 2700 छात्रों ने दी परीक्षा

सबौर : मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन सबौर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 2700 परीक्षार्थियों ने सामाजिक विज्ञान की परीक्षा दी. सबौर कॉलेज के केंद्राधीक्षक गेंदालाल सहनी ने बताया प्रथम पाली में 523 व द्वितीय पाली में 243 छात्र शामिल हुए. गर्ल्स हाइस्कूल केंद्राधीक्षक निरंजन कुमार सिंह ने बताया प्रथम पाली में 526 व द्वितीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 9:03 PM

सबौर : मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन सबौर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 2700 परीक्षार्थियों ने सामाजिक विज्ञान की परीक्षा दी. सबौर कॉलेज के केंद्राधीक्षक गेंदालाल सहनी ने बताया प्रथम पाली में 523 व द्वितीय पाली में 243 छात्र शामिल हुए. गर्ल्स हाइस्कूल केंद्राधीक्षक निरंजन कुमार सिंह ने बताया प्रथम पाली में 526 व द्वितीय में 469 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. सबौर हाइस्कूल केंद्राधीक्षक कैलाश रजक ने बताया प्रथम पाली में 540 व द्वितीय पाली में 400 छात्र शामिल हुए. सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात थे. परीक्षा शांतिपूर्ण हुई.

Next Article

Exit mobile version