ढाई घंटे तक फेल रहा बीएसएनएल मोबाइल सेवा
-परेशान हुए उपभोक्ता संवाददाता, भागलपुर शुक्रवार को दोपहर बाद तकरीबन ढाई घंटे तक बीएसएनएल की मोबाइल सेवा ठप रही. कॉल के दौरान नेटवर्क बिजी बता रहा था. अधिकारी की मानें तो बीएसएनएल मोबाइल नंबरों की सीरीज में कुछेक नंबर की सेवा प्रभावित रही है. इधर, कॉल पास नहीं होने पर उपभोक्ताओं में बीएसएनएल के प्रति […]
-परेशान हुए उपभोक्ता संवाददाता, भागलपुर शुक्रवार को दोपहर बाद तकरीबन ढाई घंटे तक बीएसएनएल की मोबाइल सेवा ठप रही. कॉल के दौरान नेटवर्क बिजी बता रहा था. अधिकारी की मानें तो बीएसएनएल मोबाइल नंबरों की सीरीज में कुछेक नंबर की सेवा प्रभावित रही है. इधर, कॉल पास नहीं होने पर उपभोक्ताओं में बीएसएनएल के प्रति आक्रोश देखा गया. सिकंदपुर के बीएसएनएल उपभोक्ता राजेश कुमार, मिरजानहाट के संजीव ने बताया कि पहले की तरह फिर से बीएसएनएल मोबाइल सेवा गड़बड़ाने लगी है.