स्वच्छता जागरूकता सप्ताह को लेकर बैठक

फोटो 20 बांका 1 : बैठक में उपस्थित सेविका शंभुगंज. प्रखंड परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में शुक्रवार को सीडीपीओ अनिता कुमारी की अध्यक्षता में दो पंचायत की आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल व स्वच्छता जागरूक सप्ताह को लेकर की गयी. सीडीपीओ ने उपस्थित सेविकाओं को अपने पोषक क्षेत्र के पेयजल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 11:03 PM

फोटो 20 बांका 1 : बैठक में उपस्थित सेविका शंभुगंज. प्रखंड परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में शुक्रवार को सीडीपीओ अनिता कुमारी की अध्यक्षता में दो पंचायत की आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल व स्वच्छता जागरूक सप्ताह को लेकर की गयी. सीडीपीओ ने उपस्थित सेविकाओं को अपने पोषक क्षेत्र के पेयजल की शुद्धता की जांच करने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगे हेड पंप या कुआं के पानी को एकत्रित करें. उसके बाद 20 एमएल पानी में केमिकल को मिला कर 48 घंटे तक छोड़ दें, अगर पानी काला हो जाता है तो वह दूषित जल है. इस मौके पर उपस्थित सेविका को किट वितरित किया गया. उन्होंने बताया कि प्रखंड के दो पंचायत छत्रहार एवं मालडीह पंचायत में यह कार्यक्रम चलाया जायेगा. जागरूकता लाने के लिए प्रभात फेरी भी कराया जायेगा. दोनों पंचायत में जाकर प्रखंड से प्रखंड विकास पदाधिकारी, डॉक्टर द्वारा बैठक भी किया जायेगा. इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका हीरा कुमारी, ममता कुमारी, सेविका रुपम कुमारी, सुप्रिया दास, सिंधु कुमारी, वीणा वादिनी, किरण कुमारी, रूबी कुमारी, सुनीता कुमारी, ललिता कुमारी, शाखा कुमारी आदि उपस्थित थे. पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के छत्रहार पंचायत में शुक्रवार को पैक्स चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. चुनाव में लगभग 58 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव शांतिपूर्वक हो इसके लिए जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में भूमि संरक्षण पदाधिकारी एसएस मंडल, बीडीओ राकेश कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान, अनि पवन कुमार सिंह, सअनि बीके सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version