नववर्ष की मंगलकामना के लिए की बाबा बूढ़ानाथ की पूजा
संवाददाताभागलपुर : स्थानीय बाबा बूढ़ानाथ मंदिर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहरवासियों की मंगलकामना के लिए पूजा की गयी. बाबा बूढ़ानाथ वैदिक विद्वत संघ की बैठक में शामिल हुए पंडित भूपेश मिश्रा ने बताया भारतीय संस्कृति के अनुसार चैत्र प्रतिपदा से ही भारतीय नववर्ष की शुरुआत होती है. इस नववर्ष पर संघ की ओर […]
संवाददाताभागलपुर : स्थानीय बाबा बूढ़ानाथ मंदिर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहरवासियों की मंगलकामना के लिए पूजा की गयी. बाबा बूढ़ानाथ वैदिक विद्वत संघ की बैठक में शामिल हुए पंडित भूपेश मिश्रा ने बताया भारतीय संस्कृति के अनुसार चैत्र प्रतिपदा से ही भारतीय नववर्ष की शुरुआत होती है. इस नववर्ष पर संघ की ओर से बाबा बूढ़ानाथ की अर्चना में स्वास्ति वाचन किया गया. शहरवासी समेत समस्त विश्व के लिए नववर्ष मंगलमय हो, जनकल्याणकारी हो, लोगों को प्राकृतिक विपदाओं से मुक्ति मिले, सभी धन-धान्य से संपन्न हो व अन्य मंगलकामना की गयी. इस मौके पर संघ सचिव पंडित महेश झा, पंडित सुजीत झा, पंडित मोहन झा, पंडित छोटू मिश्र, पंडित लड्डू, पंडित शिवनारायण आदि लोग मौजूद थे.