निकाली शोभा यात्रा, होगी भागवत कथा

-संवाददाताभागलपुर : सशक्त राष्ट्रीय प्रहरी व मानस सत्संग सद्भावना समिति की ओर से शुक्रवार को देवी भगवती की शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा स्थानीय टीएनबी कॉलेजिएट प्रांगण से निकल बाबा बूढ़ानाथ का दर्शन करते हुए पुन: प्रवचन स्थल पहुंची. नवरात्र के अवसर पर भागवत महापुराण कथा का संगीतमय आयोजन किया गया है. वाराणसी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 12:03 AM

-संवाददाताभागलपुर : सशक्त राष्ट्रीय प्रहरी व मानस सत्संग सद्भावना समिति की ओर से शुक्रवार को देवी भगवती की शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा स्थानीय टीएनबी कॉलेजिएट प्रांगण से निकल बाबा बूढ़ानाथ का दर्शन करते हुए पुन: प्रवचन स्थल पहुंची. नवरात्र के अवसर पर भागवत महापुराण कथा का संगीतमय आयोजन किया गया है. वाराणसी से आये विद्वान देवी साधना करेंगे. 26, 27 व 28 मार्च को मां का विशेष पूजन होगा. समिति के अमरेंद्र कुमार ने लोगों से बड़ी संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है.

Next Article

Exit mobile version