रेफरल अस्पतालों में सिजेरियन नहीं करने पर होगी कार्रवाई
– क्षेत्रीय गुणवत्ता आश्वासन समिति की बैठक में आरडीडी ने दिया निर्देश- भ्रूण हत्या रोकने को क्लिनिकों में नियमित धावा दल से कराएं जांचवरीय संवाददाता भागलपुर : सदर अस्पताल परिसर स्थित क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई द्वारा शुक्रवार को क्षेत्रीय गुणवत्ता आश्वासन समिति की प्रमंडल स्तरीय बैठक आरडीडी डॉ सुधीर कुमार महतो की अध्यक्षता में की […]
– क्षेत्रीय गुणवत्ता आश्वासन समिति की बैठक में आरडीडी ने दिया निर्देश- भ्रूण हत्या रोकने को क्लिनिकों में नियमित धावा दल से कराएं जांचवरीय संवाददाता भागलपुर : सदर अस्पताल परिसर स्थित क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई द्वारा शुक्रवार को क्षेत्रीय गुणवत्ता आश्वासन समिति की प्रमंडल स्तरीय बैठक आरडीडी डॉ सुधीर कुमार महतो की अध्यक्षता में की गयी. इसमें आरडीडी ने भागलपुर-बांका के सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि सभी रेफरल अस्पतालों में सिजेरियन शुरू नहीं करने पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि अस्पतालों में चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति हो. इसके लिए प्रतिदिन उपस्थिति की सूची राज्य स्वास्थ्य समिति को भेजें. परिवार कल्याण कार्यक्रम के लक्ष्य के आधार पर 31 मार्च तक विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है. साथ ही पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत नियमित रूप से क्लिनिकों की जांच का निर्देश दिया गया. इस मौके पर डीआरडीए डायरेक्टर राम ईश्वर, सीएस डॉ शोभा सिन्हा, बांका सीएस, आरपीएम अरुण प्रकाश, एसीएमओ डॉ रामचंद्र प्रसाद सिंह, डीपीएम मोहम्मद फैजान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. ये निर्देश भी दिये गयेरेफरल व अनुमंडल अस्पतालों में ऑपरेशन शुरू कराएंनियमित रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता दूत से जल जांच कराएं दवा व उपकरणों की कमियों को पंद्रह दिनों के अंदर करें दूरप्रत्येक मंगलवार को बीपी, हीमोग्लोबीन जांच का एएनएम को दें प्रशिक्षण