नकल रोकने के लिए एसएसपी ने दिये निर्देश
संवाददाताभागलपुर : मैट्रिक परीक्षा में नकल को रोकने के लिए डीजीपी के निर्देश के बाद शुक्रवार की रात एसएसपी विवेक कुमार ने कोतवाली थाना में सभी इंस्पेक्टर व थानेदारों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिये. उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि जिस सेंटर में चोरी हुई उस सेंटर के थानेदार पर कार्रवाई होगी. उन्होंने […]
संवाददाताभागलपुर : मैट्रिक परीक्षा में नकल को रोकने के लिए डीजीपी के निर्देश के बाद शुक्रवार की रात एसएसपी विवेक कुमार ने कोतवाली थाना में सभी इंस्पेक्टर व थानेदारों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिये. उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि जिस सेंटर में चोरी हुई उस सेंटर के थानेदार पर कार्रवाई होगी. उन्होंने सेंटर की निगरानी के भी निर्देश दिये.ट्रक से युवक घायलसंवाददाताभागलपुर : शुक्रवार देर रात ट्रक के धक्के से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में पुलिस ने उसे जवाहर लाल नेहरू मेडिकल अस्पताल में भरती कराया. युवक को गंभीर चोट लगी है. घायल युवक का नाम व घर का पता नहीं चल पाया है. घटना कचहरी चौक के एम बाजार के पास हुई. युवक नशे की हालत में था.