राष्ट्र धर्म सर्वोपरि

-चैत्र नवरात्र पर राष्ट्रीय ज्ञान यज्ञ शुरूफोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरराष्ट्र धर्म सर्वोपरि है. भारत सब दिन से धर्मगुरु रहा है. कई बीमारी की समाप्ति धर्म से हो सकती है. मनुष्य को किसी के सामने नहीं रोना चाहिए. रोना चाहिए तो भगवान के पास. ताली बजाने से गठिया, बच्चों के दिमाग में स्थिरता व एकाग्रता होती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 11:03 PM

-चैत्र नवरात्र पर राष्ट्रीय ज्ञान यज्ञ शुरूफोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरराष्ट्र धर्म सर्वोपरि है. भारत सब दिन से धर्मगुरु रहा है. कई बीमारी की समाप्ति धर्म से हो सकती है. मनुष्य को किसी के सामने नहीं रोना चाहिए. रोना चाहिए तो भगवान के पास. ताली बजाने से गठिया, बच्चों के दिमाग में स्थिरता व एकाग्रता होती है. श्रृष्टि की रचना द्वापर युग के अंत में हो गया था. उक्त बातें राष्ट्रीय चिंतक भूषण भाई ने शनिवार को टीएनबी कॉलेजिएट में सशक्त राष्ट्रीय प्रहरी की ओर से शुरू हुए राष्ट्रीय ज्ञान यज्ञ के दौरान प्रवचन करते हुए कही. इससे पहले मां दुर्गा की पूजा-अर्चना विधि-विधान से की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन नगर विधायक अजीत शर्मा एवं मेयर दीपक भुवानिया ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में शामिल डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि राष्ट्र के प्रति, अपनी सभ्यता व संस्कृति के प्रति यह कार्यक्रम है. हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में सभी लोगों को बधाई देता हूं. मौके सामाजिक कार्यकर्ता पवन चौधरी, डॉ जवाहर प्रसाद सिंह, अमरेंद्र कुमार, लोकेश कुमार, मृत्युंजय प्रसाद सिंह, गोपाल भारती गौड़, अधिवक्ता निशित कुमार मिश्रा, अंजनी शर्मा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version