मोटरसाइकिल दुर्घटना में युवक की मौत

शाहकंुड. शाहकंुड अमरपुर मुख्य पथ पर शांतिनगर गांव के समीप शनिवार को एक मोटरसाइकिल पलट जाने से उसके सवार जगरिया भट्टाचक गांवनिवासी सीताराम सिंह के पुत्र कन्हाय सिंह (30) की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद परिजन उसे शाहकंुड पीएचसी ले गये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. युवक घर से घूमने जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 11:03 PM

शाहकंुड. शाहकंुड अमरपुर मुख्य पथ पर शांतिनगर गांव के समीप शनिवार को एक मोटरसाइकिल पलट जाने से उसके सवार जगरिया भट्टाचक गांवनिवासी सीताराम सिंह के पुत्र कन्हाय सिंह (30) की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद परिजन उसे शाहकंुड पीएचसी ले गये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. युवक घर से घूमने जा रहा था. मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो पलट गयी. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जायेगा. मानस सद्भावना सम्मेलन का उदघाटनशाहकंुड. प्रखंड की दरियापुर शिव मंदिर में विराट मानस सद्भावना सम्मेलन का उद्घाटन सीओ अखिलेश्वर तिवारी ने किया. इसके बाद रामकथा का आयोजन हुआ. मुख्य प्रवचन कर्ता महेंद्र शास्त्री जी महाराज एवं योगेश्वरी जी हैं. मौके पर अध्यक्ष शारदा प्रसाद झा, शंकर सिंह, रघुनंदन चौबे, पंचायत समिति सदस्य आलोक कुमार, उदघोषक अनितेश कश्यप, आभाष, अरविंद झा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version