छह माह में होती जांच, कैसा मिलेगा स्वच्छ जल
भागलपुर. वाटर वर्क्स का छह माह पहले जल की जांच हुई थी. जल की जांच रोजाना होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नगर निगम की ओर से नहीं हो रहा है, जिससे शुद्ध पेयजल मिलने में संशय बना है. छह माह पहले ही सही, लेकिन जांचोपरांत वाटर वर्क्स का पानी मानक पर खरा उतरा. पीएचइडी के रसायनज्ञ […]
भागलपुर. वाटर वर्क्स का छह माह पहले जल की जांच हुई थी. जल की जांच रोजाना होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नगर निगम की ओर से नहीं हो रहा है, जिससे शुद्ध पेयजल मिलने में संशय बना है. छह माह पहले ही सही, लेकिन जांचोपरांत वाटर वर्क्स का पानी मानक पर खरा उतरा. पीएचइडी के रसायनज्ञ ने बताया कि मानक 14 पारामीटर है.