भैया-भाभी ने अपहरण कर जबरन करा दी शादी

– अपहृत लड़की का कोर्ट में हुआ बयान- इशाकचक थाना क्षेत्र के भोलानाथ पुल के पास की वारदातसंवाददाता, भागलपुर इशाकचक थाना क्षेत्र के भोला नाथ पुल के पास से 17 मार्च को अपहृत नाबालिग लड़की का कोर्ट में 164 के तहत बयान हुआ. लड़की ने अपने चचेरे भाई महेश कुमार, सोनी देवी व अन्य पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 1:03 AM

– अपहृत लड़की का कोर्ट में हुआ बयान- इशाकचक थाना क्षेत्र के भोलानाथ पुल के पास की वारदातसंवाददाता, भागलपुर इशाकचक थाना क्षेत्र के भोला नाथ पुल के पास से 17 मार्च को अपहृत नाबालिग लड़की का कोर्ट में 164 के तहत बयान हुआ. लड़की ने अपने चचेरे भाई महेश कुमार, सोनी देवी व अन्य पर अपहरण कर जबरन शादी कराने का आरोप लगाया है. लड़की का कहना है कि कॉलेज जाने के दौरान उक्त लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. उसे नाथनगर इलाके में एक घर में ले गये, जहां मारपीट व पिस्तौल दिखा कर शादी का जोड़ा पहना दिया. इसके बाद जबरन रोशन कुमार नामक एक लड़के से मांग में सिंदूर भरवा दिया. शादी के बाद हमलोगों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी उक्त लोगों ने की. किसी तरह लड़की भाग कर अपने परिजनों के पास पहुंची और मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. लड़की का कहना है कि वह अपने माता-पिता के साथ रहना चाहती है.

Next Article

Exit mobile version