मैट्रिक परीक्षा पांचवें दिन शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त

प्रतिनिधि, कहलगांव. कहलगांव में मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन छह केंद्रों पर 6203 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. 74 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. पांचवें दिन हिंदी की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई. अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी व एएसपी नीरज कुमार सिंह ने गांगुली मध्य विद्यालय, गणपत सिंह उच्च विद्यालय, सरसहाय बालिका उच्च विद्यालय व छात्रों का केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 1:03 AM

प्रतिनिधि, कहलगांव. कहलगांव में मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन छह केंद्रों पर 6203 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. 74 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. पांचवें दिन हिंदी की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई. अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी व एएसपी नीरज कुमार सिंह ने गांगुली मध्य विद्यालय, गणपत सिंह उच्च विद्यालय, सरसहाय बालिका उच्च विद्यालय व छात्रों का केंद्र बीपी वर्मा कॉलेज पहंुच परीक्षा का जायजा लिया. बिहार में कई जगहों पर मैट्रिक की परीक्षा में हो रहे कदाचार पर अभिभावक से पूछने पर बताया कि परीक्षा में कदाचार ठीक नहीं है. बैंक के रिटायर्ड कर्मी शैलेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि आज चोरी से प्राप्त अंक के आधार पर परसेंटेज बेसिस पर शिक्षक बहाल किये गये हैं, जो सही ढंग से आवेदन लिखना नहीं जानते. वह बच्चों को पढ़ा भी नहीं पाते हैं. बच्चों को परसेंटेज के लिए परिस्थिति के अनुसार चोरी सही है. अभिभावक देवेंद्र कुमार ने बताया कि वर्तमान सरकार ने लालू राज के समय की लालू डिग्री (चोरी के प्राप्तांक) पर वर्तमान सरकार ने ठप्पा लगाया है. बच्चों के भविष्यों से खिलवाड़ किया गया है. पहले वाली व्यवस्था कंपटीशन से शिक्षक की बहाली होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version