जिला पुलिस की ओर से वारंटों और कोर्ट के आदेशों के अनुपालन को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान में कुल 3641 वारंटों का निष्पादन किया गया है. इसकी जानकारी भागलपुर पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. जिसमें उल्लेख किया गया है कि वगित 11 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर तक चलाये गये विशेष अभियान के तहत 1865 जमानती, 1212 गैर जमानती, 20 स्थायी वारंट, 62 कुर्की, 121 इश्तेहार तामिला और 470 समन का निष्पादन किया गया है. इधर शनिवार से रविवार तक पुलिस ने विभिन्न मामलों के 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. मद्य निषेध अधिनियम के तहत 9 लीटर देसी और 305.61 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की है. यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर पुलिस ने कुल एक लाख 45 हजार रुपये बतौर फाइन वसूला है. बाउंड्री तोड़ने के मामले में चिकित्सा पदाधिकारी ने दर्ज कराया केस जोगसर थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी पथ स्थित बोस पार्क इलाके में एक भूखंड की बाउंड्री तोड़ने को लेकर केस दर्ज कराया गया है. मामले में पटना के रुकनपुरा निवासी इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल किशोर सिंह के लिखित आवेदन पर शोभनाथपुर के रहने वाले एक व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाया है. जबकि मामले में 15-20 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है. उन्होंने मामले में असामाजिक तत्वों के साथ मिल कर जमीन पर बलपूर्वक कब्जा करने का आरोप लगाया है. दिये गये आवेदन के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. दर्ज कांड की जांच की जिम्मेदारी जोगसर थाना में पदस्थापित एसआइ राजेश कुमार को दी गयी है. बता दें उक्त घटना विगत 19 दिसंबर की बातयी जा रही है. मामले काे लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदक द्वारा पूर्व में इसको लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों को शिकायत की थी. इसके बाद आधार पर उन्होंने जांच के लिए घटनास्थल पर अपने पदाधिकारी को भी भेजा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है